घटनाछत्तीसगढ़

टहलने निकले ग्रामीणोंं को स्कॉर्पियो ने कुचला, तीन की मौत, 4 घायल…

धमतरी। भोजन के बाद सड़क किनारे टहलने निकले ग्रामीणोंं को तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने रौंद दिया। गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि राहगीरों को रौंदने के बाद वह सड़क किनारे नाले में जा घुसी। गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए हैं। बताते हैं कि रविवार रात नेशनल हाईवे ग्राम दरबा के 7 युवक भावेश (21) पिता कौशल साहू, गोलू (24) पिता प्रीतम यादव, बिलेश्वर (20) पिता किशुन सपहा, डीगू पिता प्रहलाद यादव, पुष्कर पिता कन्हैया निर्मलकर, नरेन्द्र पिता धनसिंह यादव भोजन के बाद पैदल टहलने निकले थे।

इसी दौरान अभनपुर से कुरुद की ओर जा रही स्कॉर्पियों के चालक ने राहगीरों को चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 3 युवकों को गंभीर चोट आई थी। भावेश और गोलू की कुरुद सिविल अस्पताल में मौत हो गई। वहीं खिलेश्वर की अभनपुर अस्पताल में मौत हो गई।

डीगू यादव, पुष्कर और नरेन्द्र का इलाज अभनपुर के अस्पताल में चल रहा है। इधर स्कार्पियों के ड्रायवर को भी चोट आई है, जिसे अभनपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने आरोपी स्कॉर्पियो के ड्रायवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
त्योहार के बाद मातम

दुर्घटना का शिकार हुए सभी युवक दरबा गांव के थे। दो दिन पहले ही गांव में सभी ने होली खेली। इधर, हादसे में मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। त्योहार के बाद गांव में मातम छा गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। तीनों मृतकों का गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।

akhilesh

Chief Reporter