पीडीएस के संदेह में 11 क्विंटल चावल समेत गाड़ी जब्त, राइस मिल ले जाने की थी तैयारी…
भिलाई। जुनवानी रोड में युवकों ने मालवाहक को रोक लिया और खाद्य विभाग को सूचना देकर मालवाहक को पकड़ाया। खाद्य विभाग की टीम ने चावल को जेवरा की राइसमिल में ले जा रहे चालक को पकड़ लिया और गाड़ी को जब्त कर सुरक्षार्थ पुलगांव थाना में खड़ी करा दिया। खाद्य निरीक्षक आशुतोष चंद्राकर और चंद्रकांत बघेल मौके पर पहुंचे।
उन्होंने क्वालिटी इंस्पेक्टर को बुलाकर चावल का सेंपल लिया। निरीक्षकों ने बताया कि गाड़ी सीजी 07 सीई 2901 में 22 कट्टा चावल सफेद बोरियों में भरा था। प्रगति नगर कैंप-1 गाड़ी चालक सुरेश कश्यप से पूछताछ की गई। बैंकुठधाम कैंप-1 से सिरसा ले जा रहा था।
जेवरा सिरसा की राइसमिल में अनलोड करने ले जा रहा था। उसने चावल डब्लू यादव और सत्यम यादव का बताया है। वह 400 रुपए मेहनताना में चावल को परिवहन कर रहा था।