UPSSSC PET 2022 की लास्ट डेट बढ़ी:अब 31 जुलाई तक करें आवेदन,
आज यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए आवदेन की आखिरी तारीख थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है। सर्वर पर हेवी लोड होने के चलते उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी) की वेबसाइट upsssc.gov.in सुचारू रूप से काम नहीं कर रही थी। अगर तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाती तो पीईटी 2022 के लिए आवेदन करना चाह रहे हजारों उम्मीदवार रह जाते।
ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों पर होगी भर्ती
यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए upsssc.gov.in पर अप्लीकेशन प्रोसेस अब 31 जुलाई तक चलेगी। 3 अगस्त तक अप्लीकेशन फॉर्म में सुधार किया जा सकेगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा। सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) होगी और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आयोग आवेदन लेगा।
पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग वैकेंसी में कैंडिडेट्स को मेन एग्जाम/स्किल टेस्ट, फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी का स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है।
रजिस्ट्रेशन के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
1. उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन।
2. फोटो व सिग्नेचर अपलोड।
3. फॉर्म का शेष डिटेल्स भरना।
4. फीस का भुगतान व एप्लीकेशन सब्मिशन।
5. फॉर्म का प्रिंट आउट लेना।