FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिस्वास्थ्य

क्वारनटाईन सेंटर में हंगामा : लाईवलीहूड कॉलेज में अव्यवस्था को लेकर क़रीब 80 श्रमिक क्वारनटाईन सेंटर से रवाना

सूरजपुर | ज़िले के पर्री लाईवलीहूड कॉलेज जो कि क्वारनटाईन सेंटर बनाया गया है वहाँ रह रहे बीस से अधिक श्रमिक क्वारनटाईन सेंटर छोड़ पैदल ही घर की राह पकड़ ले गए। क्वारनटाईन सेंटर में क़रीब 80 श्रमिक हैं। अधिकांश मुंबई से लौटे हैं।

इन श्रमिकों की नाराज़गी विभिन्न कारणों से है, इन्हें रहते हुए एक पखवाड़े से ज़्यादा का समय हो चुका है,और इनकी रिपोर्ट नहीं आई है, वहीं भोजन पानी समेत तमाम अव्यवस्था को लेकर इनकी शिकायतें हैं।

इस मसले को लेकर खबरें हैं कि, श्रमिकों के नाराज़गी भरे तेवर को शांत करने प्रशासनिक दल मौक़े पर पहुँचा है। हालाँकि इस मसले पर कलेक्टर रणवीर शर्मा को फ़ोन लगा कर प्रशासन का पक्ष जानने की कोशिश की गई, पर उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *