पेड़ के पास खेलते बच्चे के उप्पर गिरी बिजली, गांव वालों ने लगाया गोबर, इसके बाद भी बच्चा होश में नहीं
कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा में अंधविश्वास के चलते रविवार शाम 12 साल के एक बच्चे की जान चली गई। बच्चे पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी थी। परिजन उसे अस्पताल ले जाने की जगह गोबर लगाते रहे। काफी कोशिशों के बावजूद जब बच्चा ठीक नहीं हुआ तो परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना लेमरू थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, लेमरू क्षेत्र में रविवार को तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान गढ़-उपरोड़ा गांव में रहने वाले राय प्रताप गोड़ का 12 साल का बेटा अरुण कुमार घर के सामने पेड़ के नीचे दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी। आवाज सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे तो अरुण पेड़ के नीचे बेहोश पड़ा था।
आसपास के लोगों के कहने पर लगाया गोबर का लेप
परिजन उसे उठाकर अंदर लाए। इस दौरान कुछ लोगों के कहने पर अरुण के शरीर पर गोबर का लेप लगाकर उसे बचाने की कोशिश की। इसके बाद भी जब बच्चा होश में नहीं आया तो वे उसे शाम को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत बालक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस जांच कर रही है।
5 बच्चों में मंझला था अरुण
राय प्रताप ने बताया कि उसके 5 बच्चों में अरुण मंझला थाl इस साल उसने 6वीं की परीक्षा पास की थीl बारिश के दौरान वह पेड़ के नीचे खेल रहा था तभी एकाएक तेज आवाज के साथ वहां पर गाज गिरा। गांव के लोगों ने गोबर का लेप लगाने पर ठीक होने की बात कही थी। इस पर बच्चे के शरीर पर गोबर का लेप लगाया और फिर जिला अस्पताल पहुंचा था