GeneralLatestराजनीति

विवादित बयान मामले में केंद्रीय मंत्री गिरफ्तार…

 केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर विवादित बयान देने के बाद से ही नारायण राणे राज्य सरकार के निशाने पर थे| नारायण राणे को चिपलून से हिरासत में लिया गया है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के प्रक्रिया शुरू की है। नारायण राणे के खिलाफ अबतक 4 एफआईआर दर्ज हो गई हैं, जबकि रत्नागिरी कोर्ट द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है. साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी नारायण राणे की अपील सुनने से इनकार कर दिया।

इससे पहले उद्धव ठाकरे पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को झटका लगा है. रत्नागिरी कोर्ट ने राणे की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है| राणे के खिलाफ तीन शहरों में FIR दर्ज की गई हैं.नासिक के पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए थे| राणे के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने ये ऑर्डर दिए थे।

READ MORE:महंगाई भत्ता को लेकर कर्मचारियों व अधिकारियों का प्रदर्शन…

 

राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं| भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछताछ करते नजर आए थे| अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.” खास बात यह है कि राणे खुद एक समय शिवसेना में रह चुके हैं| महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके राणे पहले शिवसेना में थे, बाद में वे कांग्रेस में आ गये और फिर, 2019 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद महाराष्‍ट्र की सियासत गर्मा गई थी| राणे के इस बयान की शिवसेना ने कड़ी निंदा की थी| पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुंबई और कई अन्य स्थानों पर पोस्टर लगाए | जिसमें राणे को ‘कोम्बडी चोर’ (चिकन चोर) बताया गया है. करीब पांच दशक पहले चेंबूर में राणे ‘पॉल्ट्री’ की दुकान चलाते थे| मामले में नासिक पुलिस, नासिक साइबर और पुणे पुलिस में नारायण राणे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.इससे पहले मुम्बई में हुए दो दिन की तिरंगा यात्रा में उनके खिलाफ कुल 36 FIR दर्ज की गई हैं.  पहले दिन 19 FIR और दूसरे दिन 17 FIR दर्ज की गई थीं|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube