देह व्यापार करते पकड़ाई 8 में से दो युवती निकली कोरोना पोजिटिव, अजीब मुसीबत और विचित्र जाँच में फँसा सरकारी अमला
महासमुंद । पुलिस की एक कार्यवाही ने पुलिसकर्मियो को ही डाल दिया बड़े खतरे , तुमगांव पुलिस ने बीते दिनों अंर्तप्रांतीय देह व्यापार गिरोह पकड़ा। यह पकड़ने तक तो ठीक था, होश फ़ाख्ता तब हुए जब पता चला पकड़ाई दो युवतियां कोविड 19 संक्रमित हैं। खबर आते ही पूरा थाना क्वारनटाईन कर दिया गया। पर मुसीबत इतने पर ही थमती तो कोई बात थी, कोविड 19 संक्रमण से रोकने के लिए क्लोज कॉंटेक्ट की तलाश होती है,
मसला कुछ ऐसा पेचीदा हो गया है कि मानों आपको टुकड़ों में बंटे गन्ने को फिर टिकाया जाए और बोलें चलो इसको जोड़ कर दो। मोबाईल पर संचालित यह गिरोह जिसमें कोविड 19 संक्रमित मिले हैं, उनमें कौन किससे कब मिला इसका कोई रजिस्टर तो मौजुद है नही। नतीजतन मोबाईल का डिटेल खंगालने की जरुरत है अब जब तक डिटेल निकलेगा तब तक पखवाड़ा पार हो जाएगा, फिर उन्हें खोजना उन तक पहुँचना ये और संजीवनी बूटी की तलाश है।
फिलहार मसले को सुलझाने में महासमुंद का पुलिसकर्मी जुटा है और यथासंभव तेज़ी से उन सबकी तलाश जारी है जो इन युवतियों के संपर्क में आए थे।