FEATUREDLatestTOP STORIESछत्तीसगढ़

घर छोड़कर भागी दो समलैंगिक युवतियां…एसडीएम के सामने कहा: जियेंगे-मरेंगे साथ…

रामपुर| रामपुर में दो समलैंगिक युवतियों का मामला चर्चा में है| कहा जा रहा है कि दोनों ने विवाह कर लिया है| वहीं, पुलिस विवाह की बात से इनकार कर रही है, लेकिन दोनों युवतियों के साथ होने की बात स्वीकार की है| एसडीएम ने बताया कि दोनों साथ जीने-मरने की बात कर रही थीं, समझाने के बाद भी नहीं मानीं, दोनों बालिग थीं तो साथ चली गईं|

read more:पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया 10वीं की परीक्षा…काफिले के साथ पहुंचे परीक्षा केंद्र…

दरअसल, रामपुर के थाना शाहबाद और थाना स्वार इलाके की दो युवतियां साथ-साथ रहती थीं| शाहबाद निवासी 24 साल की लड़की की स्वार की 20 साल की लड़की से दोस्ती है| दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई| ये घर वालों को तब पता चला, जब थाना स्वार में एक गुमशुदगी दर्ज करवाई गई और पुलिस ने लड़की को बरामद किया| आठ दिन पहले स्वार की युवती घर से भाग गई थी|इसके बाद सारी परतें खुलती चली गईं| शाहबाद की युवती भी स्वार पहुंच गई और दोनों ने साथ रहने की इच्छा जाहिर की| पुलिस ने बहुत समझाया, लेकिन दोनों नहीं मानीं| एसडीएम स्वार के सामने बयान हुए, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को साथ भेज दिया| एसडीएम यमुना धर चौहान ने बताया कि मेरे सामने दोनों पेश हुए थे|

read more:पुलिसकर्मी ने कीया फेसबुक फ्रेंड से प्रेम विवाह…रिश्ते में निकली बेटी तो घर से मारपीट कर निकाला…

वहीं, मसवासी चौकी इंचार्ज आनंद वीर सिंह ने बताया कि दोनों युवतियों को बयान के लिए एसडीएम के पास लेकर गए थे| दोनों बालिग थीं और अपनी मर्ज़ी से साथ रहना चाहती थीं| दोनों के बयान ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए हैं, क्योंकि ये क्राइम का मामला नहीं था|

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *