चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार, 8 साल से थे फरार…
भिलाई। चिटफंड कंपनी संचय इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के फरार दो डायरेक्टर को पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी 8 साल से पुलिस को चकमा दे रहे थे। मोहन नगर टीआई शिव प्रकाश चंद्रा ने बताया कि वर्ष 2017 से आरोपी डायरेक्टर देवकांत महापात्रा और जुगलचरण दास फरार थे। आरोपियों ने 18 निवेशकों से अधिक ब्याज का लालच देकर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी।
चिटफंड कंपनी के खिलाफ उनकी संपत्ति कुर्क करने अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जब आरोपियों के लोकेशन को ट्रेस किया गया तो ओडिशा भुवनेश्वर मिला।
तत्काल टीम भेज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में डायरेक्टर प्रवीण मोहंती और अरविन्द मिश्रा पहले ही पकड़े जा चुके है। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34, छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम तहत कार्रवाई की गई।