FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

नगर पंचायत के दो CMO, एक के घर मिली महिला, दूसरा करता था अश्लील मैसेज

शुभम शर्मा – रायपुर | प्रदेश की दो नगर पंचायतों के सीएमओ (cmo) के खिलाफ मारपीट व महिलाओं से जुड़े अपराध को लेकर बुधवार को प्रकरण दर्ज किया गया। इनमें से एक सीएमओ की गिरफ्तारी भी हो गई। बात हो रही है बेमेतरा की नवागढ़ तथा जांजगीर चांपा की चंद्रपुर नगरपंचायत के सीईओ क्रमश: यमन देवांगन तथा मुन्नालाल देवांगन की। बुधवार की रात को नवागढ़ के लोगों ने यमन देवांगन के घर का घेराव कर दिया था। लोगों का आरोप है कि यमन आए शराब पार्टी व गैर महिलाओं से अय्याशी करता है। मामला इतना बड़ गया लोगों को शांत कराने पुलिस को पहुंचना पड़ा।

रात करीब 1:30 बजे हंगामा शांत हुआ। इस मामले में बेमेतरा एसडीपीओ राजीव शर्मा ने बताया कि यमन देवांगन ने अपने घर के सामने बने डिवाइडर पर बैठे मोहन देवांगन को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद हंगामा शुरू हुआ। मोहन ने यमन के खिलाफ पुलिस में शिकायत की जिसके आधार पर सीएमओ को जमानती धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया। बकौल शर्मा जब पुलिस सीएमओ के घर पहुंची तो वहां एक महिला मिली, लेकिन इस महिला ने बताया कि वह सीएमओ को जानती है और उनके घर आते-जाते रहती है। लेकिन लोगों का आरोप है कि सीएमओ आए दिन रंगरलियां मनाते हैं।

चंद्रपुर नप सीएमओ सस्पेंड-

वहीं जांजगीर चांपा जिले के मामले में चंद्रपुर नगर पंचायत सीएमओ (cmo) मुन्नालाल देवांगन पर नगर पंचायत के एक स्टाफ की पत्नी ने अश्लील मेसेज भेजने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर चंद्रपुर थाने में मुन्नालाल के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। मामला दर्ज होती ही नगरीय प्रशासन विभाग ने मुन्नालाल को सस्पेंड भी कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *