FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़

बिलासपुर में भी बढ़ा टोटल लॉकडाउन, राखी और ईद का सामान किराने की दुकानों से खरीदने के निर्देश जारी

अमित दुबे- बिलासपुर | करोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए आखिरकार जिला कलेक्टर ने लॉकडाउन की अवधि 6 अगस्त तक बढ़ाई दी। सोमवार को जिस तरह बिलासपुर में 94 मरीज कोरोना संक्रमित हुए उसके बाद आखिरकार कलेक्टर सारांश मित्तर को 6 अगस्त रात 12:00 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ाना पड़ा। इसके साथ नगर पंचायत बिल्हा और नगर पंचायत बोदरी में भी यह आदेश यथावत रहेगा।


हालांकि इस दौरान 1अगस्त को बकरीद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बिलासपुर में संचालित किराना दुकानों से राखी एवं ईद से संबंधित सामग्रियां बेची जा सकेगी।

वही सड़क पर लगने वाली राखी की दुकानों एवं सेवइयां आदि की दुकाने खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। नए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दूध शाम 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बेची जाएगी।


खाद्य सामग्री मिठाई मिष्ठान दवा चिकित्सा उपकरण आवश्यक वस्तुओं की कॉमर्स आपूर्ति जारी रहेगी।
सरकारी और गैर सरकारी बैंक दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगे। वही पूर्व की तरह सब्जी किराना दवा पेट्रोल पंप यथावत अपने समय सीमा यथावत रहेगें

akhilesh

Chief Reporter