FEATUREDLatestNewsराशिफल

आज का राशिफल : 28 अगस्त 2020 राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन…

आज का राशिफल : भाद्रपद शुक्ल पक्ष की उदया तिथि दशमी और शुक्रवार का दिन है। दशमी तिथि सुबह 8 बजकर 39 मिनट तक ही रहेगी, उसके बाद एकादशी तिथि लग जाएगी। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशावतार व्रत किया जाता है। इसके साथ ही दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक रवि योग और कुमार योग रहेगा। वहीं शाम 4 बजकर 4 मिनट तक प्रीति योग भी रहेगा। इसके अलावा दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक मूल नक्षत्र रहेगा, उसके बाद पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र लग जाएगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।

28 अगस्त 2020 मेष राशि

आज का दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है। आपका उदार स्वभाव आपके लिए कई खुशनुमा पल लेकर आएगा। किसी बड़े समूह में शरीक होने का मौका भी मिलेगा। पड़ोसियों से आज आपको साकारात्मक व्यवहार देखने को मिलेगा। सभी से अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आज कार्यालय में माहौल बढ़िया रहेगा। इस राशि के लोगों को आज काम के सिलसिले में यात्रा भी करनी पड़ सकती है,। स्वास्थ्य आज बेहतरीन रहने वाला है। लवमेट आज कोई अच्छी मूवी को देखेंगे।

28 अगस्त 2020 वृष राशि

आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आप कारोबार में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। जिसमें आप सफल भी रहेंगे। आपकी सोचने और स्पष्ट निर्णय लेने की क्षमता से लोग काफी प्रभावित होंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स आज किसी नयी संस्था में एडमीशन लेने का मन बनायेगें। रूका हुआ पैसा आज वापस मिलेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। आज आपके मन में कई तरह की बातें एक साथ चलेंगी। अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए कोशिश करेंगे और सफल भी हो जाएंगे।

28 अगस्त 2020 मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिये नई सौगात लेकर आया है। आपने अन्दर कुछ बदलाव लायेंगे। जिसके परिणाम स्वरूप आपको लाभ भी होगा । बुद्धिमानी से आज आप हर स्थिति को संभाल लेंगे।इस राशि के बिजनेसमैन को कोई नई जानकारी के मिलने से बड़ा फायदा मिलेगा। ऑफिस में आज जो भी काम आपको दिया जायेगा, उसे तुरंत अपना लेंगे। आज पदोन्नति का अवसर भी प्राप्त हो सकता है।दिनभर काम के बाद शाम का समय आनंद से भरा रहेगा।

28 अगस्त 2020 कर्क राशि


आज व्यवहारिक बातों की ओर अपना रूझान अधिक रहेगा । सरकारी काम को पूरा करने में आपको परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। मौजूदा स्थिति को बदलने के लिये आज का दिन ठीक। कारोबारी अगर किसी अनुभवी का सुझाव मानेंगे तो कोई बड़ा मतभेद सुलझ जायेगा। उधार के लेन-देन से बचने की पूरी कोशिश करें। छात्रों को आज थोड़ी परेशानि हो सकती है। करियर को लेकर चेहरे पर शिकन साफ नजर आयेगी। आर्थिक पक्ष कमजोर रहेगा। स्वास्थ्य थोड़ा डाउन हो सकता है, खुद को तनावग्रस्त महसूस करेंगे।

28 अगस्त 2020 सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए कुछ सरप्राइज लेकर आया है। आप जिन प्रयासों को व्यर्थ मान चुके थे आज उनका फल भी आपको मिलने वाला हैǀ अगर आप नौकरीपेशा हैं तो दफ्तर में आज काम का बोझ बढ़ सकता है। जिससे आप थकान का अनुभव करेंगे । काम भले ही थोडा करें लेकिन गुणवत्ता बनाये रखें ǀ इस राशि के विवाहित आज पार्टर के साथ शाम को स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ उठायेंगे स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा।

28 अगस्त 2020 कन्या राशि

आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। अपनी सोच सकारात्मक रखें। जीवन को बेहतर बनाने के लिए जितना सकारात्मक सोचेंगे, उतने सफल भी हो सकते हैं। आगे बढ़ने के लिए नए रास्ते आपको मिलेंगे। खुद पर भरोसा रखें, सफलता को करीब से देखने का अवसर आपको प्राप्त होगा। अविवाहित लोगों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं। आज कामकाज सुचारू रूप से चलता रहेगा। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। सामाजिक कार्यों में सहयोग देने से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

28 अगस्त 2020 तुला राशि

आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आज आरामदायक स्थिति से बाहर निकलकर कुछ कठिन परिश्रम करने पड़ सकते है। किसी जरूरी काम के पूरा न होने पर आप मन ही मन बेचैनी महसूस करेंगे। बेचैनी को डर में न बदलने दें। सामूहिक कार्यों में जाने से बचें । आज किसी बात की ज्यादा जिद न करें। विवाहित आज अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें , वरना जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है। आज आपकी शारीरिक सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन आपकी मानसिक स्तिथि को अच्छा नही कहा जा सकता |

28 अगस्त 2020 वृश्चिक राशि

आज का दिन सुनहरे पल लेकर आया है। आज ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक पूरी होंगी। आज मन प्रसन्न रहेगा। परिवार के सभी सदस्यों के रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। इस राशि के छात्र आज प्रोफेशनल एजुकेशन के लिये कुछ सार्ट-टर्म कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं। अगर कहीं घूमने जा रहे हैं तो आज का दिन बेहतरीन है। अपने साथ मोबाइल फोन साथ में पावर बैंक जरूर ले जायें। मौसम सुहाना देखकर जगह-जगह पर सेल्फी लेने का मन करेगा। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा।

28 अगस्त 2020 धनु राशि

आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आज आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदलने वाला है, लेकिन अपने उत्साह को काबू में रखें,क्योंकि आपकी खुशी को किसी की नजर लग सकती है। इस राशि के छात्रों का पढ़ाई में मन कम लगेगा। दोस्तों के साथ समय अधिक बीतेगा। सुबह-शाम वॉक करने से स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वकीलों को आज वर्षों से पेंडिंग पड़े किसी केस में जीत मिलेगी। लवमेट से रिश्तों में मधुरता आयेगी।

28 अगस्त 2020 मकर राशि

आज किस्मत आपके साथ रहेगी। आपके मन में कई तरह की बातें एक साथ चलेंगी। अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए आप कोशिश करेंगे और सफल भी हो जाएंगे। दूसरों को भावनात्मक ढंग से समझने की कोशिश करेंगे। परिवार में कई दिनों से चले आ रहे अनसुलझा मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे।।किसी बड़े मंच पर परफॉरमेंस देने का अवसर प्राप्त होगा। बच्चों को आज अधिक समय तक खेलने पर पैरेन्ट्स से डांट पड़ सकती है। स्वास्थ्य आज ठीक-ठाक रहेगा।

28 अगस्त 2020 कुंभ राशि

आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। व्यावसायिक दृष्टि से आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आज आपके सभी काम में आत्मविश्वास की झलक दिखेगी ǀ कई दिनों से चली आ रही बाधाएं आज सॉल्व हो जायेंगी। आज आपकी संवाद कुशलता पहले से बेहतर रहेगी। समय के महत्व को पहचान कर आप लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे। इस राशि के छात्रोंको आज पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी,। दैनिक कार्यों में चेंजेस करके कुछ बदलाव करना होगा साथ ही उसे व्यवस्थित भी करना होगा।

28 अगस्त 2020 मीन राशि

आज का दिन दुख और सुख के उतार-चढ़ाव से परिपूर्ण रहेगा। आपको अचानक खुशखबरी मिलेगी ǀ यह खबर आपके निजी जीवन से जुडी हो सकती है,जिससे आपको वित्तीय लाभ भी होगाǀइससे आप खुद को बहुत अच्छे मूड में महसूस करेंगे।। वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। स्वास्थ्य को फिट रखने के लिये नियमित योग करना न भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube