राजधानी में आज 80 नये कोरोना मरीज मिलने से बड़ी चिंता…प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 21
रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी में आज एक ही दिन में 80 नये कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत भी हो गयी है। छत्तीसगढ़ में अब कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गयी है। छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 से पार हो गया है।
रायपुर में 2 पत्रकार और निगम के पूर्व अधिकारी समेत एक ही परिवार के 18 लोग कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। वहीं 9 दुर्ग, 9 राजनांदगांव, 8 बालोद और 5 मरीज गरियाबंद में मिले हैं। वहीं रायपुर में नया रायपुर स्थित डायरेक्टरेट (इंद्रावती भवन) के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गयी है। 13 जुलाई को कर्मचारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
तबीयत बिगड़ने के बाद कराये गये टेस्ट में कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला, जिसके बाद कर्मचारी को मेकाहारा शिफ्ट किया गया। श्रम विभाग के कर्मचारी 45 वर्षीय संतोष यदु की कोरोना संक्रमित होने की वजह से इलाज चल रहा था, जहां आज उसकी मौत हो गयी। इधर राजपत्रित अधिकारी संघ की मांग 3 दिन अवकाश कर भवन किए जाए सैनेटाइज