FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

आज छत्तीसगढ़ में मिले 178 नये कोरोना मरीज, हॉटस्पॉट रायपुर में कोरोना का कहर जारी…66 संक्रमितों की पहचान

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 178 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2483 हो गए हैं।

आज 265 मरीज डिस्चार्ज हुए है.

आज कुल नए 178 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 66, दुर्ग से 32, जांजगीर-चांपा से 27, जशपुर से 25, रायगढ़ से 15, कोरबा से 04,महासमुंद से 03, सूरजपुर व धमतरी से 02-02, राजनांदगांव व कांकेर से 01 01 ।आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
मंदिर हसौद, आरंग जिला रायपुर निवासी 53 वर्षीय पुरूष जिन्हें कनवल्सिव डिसआर्डर तथा दोनों फेफड़ों में निमोनिया था, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड में दिनांक 31.07.2020 को भर्ती किये गये थे, उसी दिन रात्रि में उनकी मृत्यु गई, दिनांक 02.08.2020 को प्राप्त रिपोर्ट अनुसार इन्हें कोविड पॉजीटिव भी पाया गया है।
रायपुर निवासी 37 वर्षीय पुरूष जिन्हें 02 सप्ताह से बुखार आ रहा था तथा 03 दिवसों से ब्रेथलेसनेस की दशा थी, कोविड पॉजीटिव मरीज को निमोनिया व रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस होने की दशा में दिनांक 22.07.2020 को एम्स, रायपुर में उपचारार्थ भर्ती किया गया था अस्पताल में भी इनकी दशा में समुचित उपचार होने के बाद भी सुधार नहीं आया और दिनांक 03.08.2020 को 2:15 AM पर इनका निधन हो गया।
डोंगरगांव जिला राजनांदगांव निवासी 47 वर्षीय पुरूष जो कि डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, न्यूमोनिया, किडनी रोग से पीड़ित रहे एवं कोविड पॉजीटिव होने की वजह से निजी अस्पताल रायपुर में दिनांक 28.07.2020 को भर्ती किया गए थे, कोविड पॉजीटिव मरीज की मृत्यु सेप्टिक शॉक तथा मल्टी ऑर्गन डिसफंक्शन की वजह व काम्पलिकेशन से दिनांक 02.08.2020 को हो गई।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 9800 संक्रमित मिले है,जिसमें 7256 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।61 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 2483 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

एक्टिव 2483 मरीजों में
दुर्ग से 345 (8 मृत)
राजनांदगांव से 202 (4 मृत)
बालोद से 9
बेमेतरा से 2
कवर्धा से 63
रायपुर से 1206 (31 मृत)
धमतरी से 8 (1 मृत)
बलौदाबाजार से 66 (2 मृत)
महासमुंद से 46 (1 मृत)
गरियाबंद से 14 (1 की मृत)
बिलासपुर से 117 (3 मृत)
रायगढ़ से 63 (2 मृत)
कोरबा से 50
जांजगीर-चांपा से 70 (2 मृत)
मुंगेली से 17
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 6
सरगुजा से 33 (2 मृत)
कोरिया से 24 (1 मृत)
सूरजपुर से 13
बलरामपुर से 10
जशपुर से 38
जगदलपुर से 49 (1 मृत)
कोंडागांव से 63
दंतेवाडा से 13
सुकमा से 11
कांकेर से 5
नारायणपुर से 13
बीजापुर से 26 है।

दुर्ग जिले में आज 34 नये मरीज़

चार व्यक्ति शिवपूरी वार्ड क्रमांक 18 आज़ाद चौक जामुल भिलाई से, एक महिला कैम्प 1 मदर टेरेसा नगर से, एक व्यक्ति प्रियदर्शिनी नगर दुर्ग से, तीन व्यक्ति बटालियन खुर्सीपार से, एक व्यक्ति गंगा चौक भिलाई से, एक व्यक्ति छावनी भिलाई से, एक व्यक्ति गोकुल नगर भिलाई से, एक व्यक्ति सिम्स कैंपस भिलाई से, एक व्यक्ति जवाहर नगर दुर्ग से, दो व्यक्ति बीएसफ कैम्प रिसाली नगर से, एक महिला कैम्प 1 प्रगति नगर से, एक महिला जलेबी चौक प्रगति नगर भिलाई से, पांच महिलाएं और एक पुरुष अतेरी पाटन से, एक पुरुष फेस 2 वुड आइलैंड पाटन से, एक पुरुष हाउसिंग बोर्ड भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया भिलाई से, दो महिला और एक पुरुष अहेरी धमधा से, एक पुरुष अछोली धमधा से व अन्य जिले के दूसरे भागों से संक्रमित पाये गए।

कोरोना से जंग जीतकर फिर एक लौटा घर..कोविड अस्पताल में अब 27 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी..

अम्बिकापुर संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया है कि मणिपुर निवासी 48 वर्षीय पुरुष को सैंपल लेने के 15 दिन तथा लक्षण रहित होने पर आज डिस्चार्ज किया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 3 अगस्त की स्थिति में अब सरगुजा जिले के 23, सूरजपुर के 1, बलरामपुर के 1 और कोरिया के 2 मरीज कुल 27 मरीज कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती हैं जिसमें 8 महिला और 17 पुरुष शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 374 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 340 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं तथा 7 मरीज को रिफर किया गया है। आज 20 संदिग्ध मरीजों का सैम्पल ट्रू नॉट से लिया गया है। कोविड-19 वार्ड में भर्ती 7 मरीज माईल्ड सिम्पटम हैं, 2 मरीज की स्थिति गंभीर होने के कारण आईसीयू में निगरानी में रखा गया है, बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। भर्ती मरीजों में 1 को उच्च रक्तचाप,मधुमेह और गठिया, 1 को उच्च रक्तचाप मधुमेह एवं हृदयरोग, 2 को उच्च रक्तचाप और 1 को हाइपोथायरोडिज्म की बीमारी है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube