FEATUREDछत्तीसगढ़

बसना में कोरोना से ज्यादा कुत्तों का खौफ़, आज दिन भर में 15 लोगों को काटकर किया बुरी तरह जख्मी

बसना | बसना नगर में आवारा कुत्तों के काटने से लोग परेशांन है। आज दिन भर में कुल 15 लोगों के कुत्ते के काटने बात सामने आई है। कुत्त्तों का आतंक बसना के हाईस्कूल मार्ग तथा जगदीशपुर मार्ग में बना हुआ है। जानकारी के अनुसार कुत्ते ने कई लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया है।

बसना के हाईस्कूल मार्ग में हमेशा कुत्तों के झुंड दिखाई देते रहते है। ये कुत्ते हमेशा वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशांन करते है। कभी बाइक सवार के पीछे दौड़ पड़ते हैं तो कभी राह चलते लोगों को भी काटने के लिए दौड़ते हैं। आज बसना में 15 लोगों के कुत्ते की काटने की खबर।

Admin

Reporter