LatestNewsमनोरंजनराष्ट्रीय

Tik Tok स्टार शिवानी की गला दबाकर कर दी गई हत्या

सोनीपत । हरियाणा के सोनीपत में एक टिकटॉक स्टार शिवानी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद अज्ञात आरोपी ने शिवानी की लाश उसके ब्यूटी पॉर्लर में मिली। घटना का खुलासा 2 दिन बाद हुआ। हत्या का आरोप कुंडली के ही रहने वाले आरिफ पर लगा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस घटना की छानबीन में जुट गई है।शिवानी के पिता का आरोप है कि आरिफ पिछले तील साल से शिवानी को परेशान कर रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवानी खोबियान कुंडली में ‘टच एंड फेयर’ नाम का ब्यूटी पॉर्लर चलाती थी। हत्या का आरोप इसी इलाके में रहने वाले आरिफ नाम के युवक पर लगाया गया है। घटना के बाद से ही वो फरार है। शिवानी की बहन श्वेता ने बताया कि 26 जून को शिवानी ने फोन पर उससे बताया था कि आरिफ उसके ब्यूटी पॉर्लर आया है। जब शिवानी रात को घर नहीं लौटी तो उसने वॉट्सऐप पर मैसेज किया। शिवानी के फोन से रिप्लाई आया कि वो हरिद्वार में है और मंगलवार को लौटेगी।

दो दिन बाद रविवार को श्वेता के दोस्त नीरज ने ब्यूटी पॉर्लर खोला तो अंदर से बदबू आ रही थी। उसने पार्लर में रखी अलमारी को खोलकर देखा तो उसमे शिवानी की लाश पड़ी थी। उसने तुंरत शिवानी के घरवालों को इसकी जानकारी दी। शिवानी के पिता विनोद की शिकायत पर पुलिस ने आरिफ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि पिता विनोद ने पुलिस को बताया कि आरिफ तीन साल से शिवानी को परेशान कर रहा था। परेशान होकर उन्होंने मकान भी बदल दिया था और कुंडली में आकर रहने लगे थे। बता दें, शिवानी ब्यूटी पॉर्लर चलाती थी और उसके टिक टॉक पर 1 लाख 75 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे। बताया जा रहा है कि शिवानी की मौत के 2 दिन बाद उसके टिक टॉक अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया गया था।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *