बिलासपुर में कोरोना के चलते तीन की मौत, सभी वयोवृद्ध और अन्य समस्याओं से भी थे ग्रसित
अमित दुबे- बिलासपुर | कोरोना वायरस के कारण बिलासपुर में मंगलवार को 3 मौत की खबर है। खास बात यह है कि जिन मरीजों की मौत कोरोनावायरस से हुई है वे सभी वयोवृद्ध है और अन्य समस्याओं से भी ग्रसित थे। इनमें से एक महिला करीब 90 वर्ष के करीब थी जो बिलासपुर केंद्रीय जेल में बंदी थी। जिसके सर पर चोट लगने के कारण उन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया था, जिनकी मौत हो गई तो वही अब उनका कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। इसी तरह आरपीएफ के दो सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भी मौत अपोलो में होने की खबर है, जिनकी उम्र 70 के पार बताई जा रही है। इनमें से एक को निमोनिया तो दूसरे को डायबिटीज की समस्या थी। मंगलवार को जहां 3 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई तो वही तीन नए पॉजिटिव मामले भी सामने आए हैं। यह मरीज मस्तूरी, बिल्हा और शहडोल के बताए जा रहे हैं। अब तक आई रिपोर्ट के अनुसार बिलासपुर में लॉकडाउन के कारण मरीजों की संख्या में कमी आई है।