FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESजुर्म

उग्र हाथियों ने परिवार के तीन सदस्यों को उतारा मौत के घाट..

उग्र हाथियों ने परिवार के तीन सदस्यों को उतारा मौत के घाट, जानिए किस बात से हो गए थे उग्र..

अनूपपुर। जिले के ग्राम बेलगांव में हाथियों के दल ने बीती रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घाट उतारा दिया| मृतकों में वृद्ध पति-पत्नी के अलावा उनका पोता शामिल है. बताया जाता है कि हाथियों के गांव प्रवेश पर ग्रामीणों के पटाखा फोड़ने से हाथियों का  दल उग्र हो गया था| सात हाथियों का यह दल वर्तमान में मनेन्द्रगढ़ वन परिक्षेत्र व केल्हारी परिक्षेत्र सीमा क्षेत्र स्थित हंसिया नाला में विचरण कर रहा है|

 

इलाके में दो लोगों को कुचलकर मार डाला है। वन अमला हाथी को पकड़ने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन फिलहाल उसे सफलता हाथ नहीं लगी है। जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।हाथी के आतंक की वजह से सभी क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। वन विभाग ग्रामीणों को लगातार सतर्क कर रहा है|हाथी के आतंक से भयभीत ग्रामीण रातभर जाग रहे हैं।

 

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *