FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

जिन्‍हें हिंदुत्‍व से आपत्‍ति, वे पाकिस्‍तान जाकर बस जाएं – नरोत्‍तम मिश्रा

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल महाराष्‍ट्र में और अगले कुछ दिनों में मध्‍य प्रदेश पहुंचने वाली है। ऐसे में प्रदेश में इसको लेकर सियासत गर्माने लगी है और भाजपा नेताओं के कांग्रेसियों पर हमले भी तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में अब प्रदेश के गृहमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता डा नरोत्‍तम मिश्रा ने भारत जोड़ो यात्रा के बहाने एक बार फिर कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। उन्‍होंने भारत जोड़ो यात्रा के औचित्‍य पर सवाल उठाया। इसके अलावा उन्‍होंने ‘हिंदुत्‍व’ पर प्रश्‍न उठाने को लेकर कांग्रेसियों को पाकिस्‍तान में जाकर बसने की नसीहत दे डाली।

पत्रकारों के साथ बातचीत में नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने इस छोर से यात्रा प्रारंभ करने से पहले राजस्थान में एक विषय उठाया था, जिसमें हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाए गए थे। उसके बाद की अगर आप श्रंखला देखें तो सलमान खुर्शीद ने एक आतंकी संगठन से तुलना की। जो (शिवराज) पाटिल जी हैं, उन्‍हें गीता के अंदर जिहादी समझ में आने लगे। उनके जो राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बने हैं, उन्‍होंने सनातन धर्म पर सवाल उठा दिए। वहीं कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष सतीश जारकीहोली ने उन्‍होंने हिंदू शब्‍द की अजीबोगरीब व्‍याख्‍या कर दी। दरअसल इनका उद्देश्‍य भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो है और जब तक हिंदुत्‍व शब्‍द है, तब तक ये उसे जातियों में बांट नहीं सकते क्‍योंकि आखिर में उसके नाम पर सब एक हो जाते हैं। मुझे समझ में नहीं आता कि कांग्रेस को हिंदुत्‍व से क्‍या आपत्‍ति है और जिन्‍हें इस पर ज्‍यादा आपत्‍ति है, वो पाकिस्‍तान जाकर क्‍यों नहीं निवासरत हो जाते। वे वहां जाकर रहें, किसने रोका है। वैसे भी वहां हालात असामान्‍य से हैं और वहां किसी नए की जरूरत है।

akhilesh

Chief Reporter