FEATUREDGeneralNewsछत्तीसगढ़जुर्मराजनीति

चोरों ने महिला सरपंच के घर से 30 लाख का माल किया साफ…

चोरों ने महिला सरपंच के घर से …, नगद-जेवरात समेत 30 लाख का माल किया साफ…

 बिलासपुर। महिला सरपंच के घर देर रात चोरों ने धावा बोल नगद व सोने की ज्वेलरी समेत करीब 30 लाख से ऊपर के माल पर हाथ साफ कर दिया| घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे| सुबह नींद खुलने के बाद घटना की जानकारी हुई| सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है|

 

 

घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयराम नगर की है| सरपंच गिरिजा देवी अग्रवाल उनके पति कमल अग्रवाल और परिवार के अन्य सदस्य रात में खाना खाकर सो गए थे. सुबह उठे तो घर की हालत देखकर उन्हें समझ आया कि चोरी हुई है| देर रात चोरों ने घर में घुसने के बाद कमरों की तलाशी कर एक कमरे के लॉकर में रखे करीब 20 लाख कैश और सोने की ज्वेलरी लेकर भाग गए|

 

 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मस्तूरी पुलिस ने पुलिस डॉग क्षेत्र में घुमाया, लेकिन कोई पुख्ता सबूत हासिल नहीं आया. इसके बाद अब पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *