आज सुबह एनएलसी इंडिया के थर्मल संयंत्र में हुआ बड़ा धमाका
चेन्नई। तमिलनाडु के न्यूवेली थर्मल प्लांट के स्टेज-2 के एक बॉयलर में बड़ा धमाका हुआ है, इस धमाके में चार लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। फिलहाल 17 घायलों को और निजी अस्पताल इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस प्लांट में कोयले से बिजली बनाई जाती है। प्लांट में फंसे हुए लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी धमाके की वजहों का पता नहीं हालांकि अभी तक स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक किसी के मरने की पुष्टि नही की गई है | फिलहाल मौका ए वारदात पर तमाम अधिकारी पहुंच गए हैं| हालांकि अभी धमाके की वजहों का पता नहीं चल सका है | ये भी संभावना जताई जा रही है कि इस हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है| फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर आग और धुएं को काबू करने में जुटी हुई हैं।बता दें कि ये कंपनी 3940 मेगावाट बिजली पैदा करती है| वहीं, जिस प्लांट में विस्फोट हुआ है उसमें 1,470 मेगावट बिजली पैदा होती है. इस कंपनी में 15 हजार संविदाकर्मियों सहित करीब 27 हजार कर्मचारी दिन रात काम करते हैं।
तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में आज सुबह एनएलसी इंडिया के थर्मल संयंत्र में एक बॉयलर में विस्फोट से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं अब तक 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉयलर में विस्फोट से 7 लोगों की मौत जबकि 17 घायल हो गए हैं। यहां कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा थर्मल बिजली स्टेशन-II (210 मेगावाटx7) की पांचवीं इकाई में हुआ।
हादसा उस वक्त हुआ जब श्रमिक काम शुरू करने की प्रक्रिया में थे। अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि दो लोगों की मौत दुर्घटनास्थल पर हो गई। घायलों को चेन्नई स्थित अस्पताल ले जाया गया है।