FEATUREDGeneralछत्तीसगढ़

ट्रक और मेटाडोर में हुई जोरदार भिडंत…मेटाडोर चालक की मौत…

धमतरी| सुबह सुबह एक सड़क हादसे में एक मेटाडोर चालक की मौत हो गई है| घटना सुबह साढ़े 5 बजे की है| ट्रक और मेटाडोर में आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी| हादसा इतना भयानक था की मेटाडोर चालक जागेश्वर साहू निवासी जोरा तरई की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोट आई है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है|

बताया जा रहा है कि, दोनों गाड़ी लोड थी मेटाडोर जगदलपुर से रायपुर जा रही थी और ट्रक विपरीत दिशा से आ रही थी जो धमतरी की ओर जा रही थी| इस दौरान  घाघरा पुल के दोनों की आमने सामने भिंडत हो गयी| हादसा इतना जबरदस्त था कि, घंटो मसक्कत के बाद मेटाडोर में फसे शव को निकला गया|

read more:प्रेमिका की बेवफाई बताकर कर ली खुद्खुशी…

इधर घटना की सूचना मिलते ही कुरूद थाना प्रभारी रामनरेश सिंह सेंगर, रात्रि गस्त ड्यूटी में लगे निरीक्षक नकुल सिंह ठाकुर और अर्जुनी थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन मौके पर पहुंचे| पुलिस ने क्रेन बुलवाकर दोनों वाहन को सड़क से किनारे हटवाए और रास्ता क्लीयर करवाए| इस दौरान सड़क दुर्घटना की वजह से मार्ग कुछ समय के लिए अवरुद्ध रहा…

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube