भाजपा सांसद के ड्राइवर निकला कोरोना पॉजेटिव,पत्नी व बच्चो की रिपोर्ट निगेटिव…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच रायपुर से डरावने आंकड़े आ रहे हैं। कल राजधानी रायपुर में 96 कोरोना मरीज मिले थे, जो अब तक प्रदेश के किसी भी जिले में मिले कोरोना मरीजों की संख्या में से सबसे ज्यादा है। रायपुर में कल एक साथ 28 जवानों की भी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। रायपुर से जुड़ी कोरोना को लेकर अहम खबर ये है कि अब आमलोग इससे संक्रमित हो रहे हैं, जिनका ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है।
रायपुर में कोरोना से जुड़ी बड़ी खबर ये है कि सांसद सुनील सोनी के PSO के बाद अब उनका ड्राइवर भी कोरोना पॉजेटिव मिला है। हालांकि खुशकिस्मति की बात ये है कि सांसद सुनील सोनी, उनकी पत्नी और बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। कल ही सभी के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिये थे, आज सभी की रिपोर्ट आयी है, जिसमें सिर्फ उनके ड्राइवर की रिपोर्ट ही पॉजेटिव आयी है।
इससे पहले सांसद का PSO कोरोना पॉजेटिव पाया गया था, जिसके बाद सांसद के सभी स्टाफ का टेस्ट कराया गया था, हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इधर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए सांसद सुनील सोनी ने प्रदेश में लॉकडाउन की मांग की है।