Latestछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में एक साथ 17 दुकानों में चोरी; लोगों में हड़कंप

महासमुंद । महासमुंद जिले के बसना में चोरों ने एक साथ 16 से 17 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में चोरी होने की घटना से व्यापारियों सहित लोगों में हड़कंप मचा हुआ है शहर के लोगों में यह भय सताने लगा है कि चोर कहीं उनके भी घरों में यही घटना न कर दे। चोरी की इस घटना ने लोगों की निंदे हराम कर दी है। अचार संहिता के होते हुए भी इस तरह की घटना एक साथ होने से लगातार गश्त करने का दावा करने वाली पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगी है।

अज्ञात चोर रात को किसी दुकानों के ताला तोड़ा तो किसी के सटर तोड़कर चोरी की। बसना शहर के जनपद पंचायत से लेकर बिजली आफीस तक के दुकानों में चोरों ने हाथ साफ किया है। वहीं दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई है। घटना में लाखों रूपये नगदी और सामानों की चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। बसना पुलिस ने ज्ञात चोरों के खिलाफ मामल दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि चोरों को तलाश कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube