सिगरेट पीने से किया मना तो युवक-युवती ने पंप कर्मचारी की कर दी पिटाई
रायपुर बीते दिन एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें कुछ युवक-युवती कोतवाली इलाके के पेट्रोल पंप में सिगरेट पी रहे थे। पंप कर्मचारी ने ऐसा करने से मना किया तो राड से उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं इसके बाद दोबारा सात बजे कार क्रमांक सीजी 04 केजे 8373 से आकर देखे लेने की धमकी दी। उसी समय कार से उतरकर एक युवती ने आकर कहा कि तुम लोगों को झूठे केस में फंसा दूंगी। उसके बाद सभी कार में सवार होकर चले गए। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फूटेज के आधार पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना पचपेढ़ी नाका रोड स्थित पुजारी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप में कार्यरत तेजेश्वर वर्मा (22) ने शिकायत दर्ज कराया कि आठ दिसंबर की रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक उसकी पेट्रोल पंप में डयूटी थी। तड़के पांच बजे एक युवक सिगरेट पीते हुए आया और कहा कि पेट्रोल पंप के सामने रोड में मेरी कार बंद हो गई है, डीजल दो। तब पेट्रोल पंप में साथ में डयूटी कर रहे चंद्र प्रकाश साहू ने कहा कि पेट्रोल पंप में आप सिगरेट नही पी सकते, दुर्घटना हो जायेगी, सिगरेट बुझा दो। यह कहने पर युवक बहस करने लगा।तेजेश्वर ने गाली देने से मना किया तो युवक ने गाली-गलौज कर पंप में हवा मशीन में लगने वाली लोहे की पट्टी उठाकर हमला कर दिया।
वहीं मारपीट होते देखकर कार में बैठे उसके अन्य दो साथी भी धक्का-मुक्की मारपीट करने लगे। पंप कर्मी चंद्रप्रकाश साहू, भूषण तारक, विजय यादव ने बीच-बचाव किया तब चारों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। मारपीट में तेजेश्वर के सिर, आंख में चोट आई। घटना की जानकारी पेट्रोल पंप के संचालक आदित्य गौड को फोन कर के दी तो वे मौके पर पहुंचे। गौड़ ने बताया कि किसी युवक ने पेट्रोल पंप से टेलीफोन नंबर पर काल करके धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर पंकज महंत, इरशाद कुरैशी और करन छितेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है।