केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर लगाया ये आरोप
रायपुर | केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर आरोप लगाए हैं। केंद्रीय मंत्री ने सीएम भूपेश बघेल को प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में राज्य सरकार द्वारा सहयोग न करने का लगाया आरोप हैं। उन्होंने एक पत्र लिखा है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य सरकार की हिस्सेदारी की राशि अब तक स्वीकृत नहीं की है। साल 2018-19 और 2019-20 की देय किश्त का भुगतान नहीं किया गया है। जिसकी राशि 1554 करोड़ देना बकाया है। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश के वित्तीय कुप्रबंधन का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से अनुरोध भी किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य अपने हिस्सेदारी की राशि शीघ्र जारी करें ताकि जरूरतमंदों को आवास मुहैया कराने में सहयोग मिल सके।