छत्तीसगढ़मनोरंजनरायपुर

प्रदेश में अब तक 254.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज

रायपुर। राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज 26 जून को सुबह 6.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। राज्य में 1 जून से अब तक कुल 254.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा में 10.4 मिमी, सूरजपुर में 22.6 मिमी, बलरामपुर में 22.4 मिमी, जशपुर में 13.2 मिमी, कोरिया में 21.8 मिमी, गरियाबंद में 0.2 मिमी, महासमुन्द में 17.0 मिमी, धमतरी में 0.7 मिमी, बिलासपुर में 7.1 मिमी, मुंगेली में 11.2 मिमी, रायगढ़ में 11.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1.0 मिमी तथा कोरबा में 9.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। इसी तरह गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 10.4 मिमी, बेमेतरा में 2.4 मिमी, बस्तर में 3.3 मिमी, कोण्डागांव में 11.8 मिमी, कांकेर में 0.8 मिमी और नारायणपुर में 2.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड हुई है।

akhilesh

Chief Reporter