काम पर जा रही महिला को जबरन उठा ले गया बदमाश खंडहर, जहां दिनभर करता रहा उसके साथ बलात्कार
रायपुर | कोटा फिरंगी पारा में रहने वाली 28 वर्षीय महिला घरेलू काम करने जा रही थी, जब वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पहुंची तो देवरीहापारा कोटा निवासी गोलू ठाकुर उसे जबरदस्ती पकड़कर अशोक अग्रवाल के भूसा मिल के खाली पड़े खंडहर में ले गया जहां उसे डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया गया। इसकी शिकायत महिला ने कोटा थाने में दर्ज कराई है। फिरंगी पारा में रहने वाली महिला ने बताया कि जब वह 24 अगस्त की सुबह करीब 10:30 बजे जा रही थी तो देवरिहा पारा कोटा के रहने वाले गोलू ठाकुर ने बद नियति से उसका रास्ता रोका और जबरन उसका हाथ पकड़कर खींचता हुआ पास के खंडार में ले गया और दिन भर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। शाम को जब महिला का पति उसे खोजता हुआ वहां आ गया तो उसके पति को देखकर गोलू ठाकुर भाग खड़ा हुआ।
इस घटना से पति-पत्नी दोनों सहम गए और उन्हें समझ में नहीं आया कि क्या करें । इसलिए घटना के 2 दिन बाद उन्होंने कोटा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई । महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह सोनू मानिकपुरी कृषि दवाई दुकान में झाड़ू पोछा बर्तन का काम करती है। इसी कार्य के लिए वह रोज की तरह जा रही थी कि तभी मौका पाकर रास्ते में बदमाश गोलू ठाकुर ने उसके साथ जबरदस्ती की और शाम 4:00 बजे तक उसे कहीं नहीं जाने दिया। महिला को बंधक बनाकर गोलू ठाकुर लगातार उसका बलात्कार करता रहा। महिला ने कई बार भागने का भी प्रयास किया लेकिन उसकी ऐसी हर कोशिश पर गोलू ठाकुर उसे मारपीट कर उसे रोक लेता था। बलात्कार पीड़ित महिला ने बताया कि इससे पहले भी गोलू ठाकुर रास्ते में उसे रोककर कई बार छेड़छाड़ करता था। यहां तक की उसकी बहन शांति भी आकर पीड़ित महिला के घर के सामने गाली गलौज कर चुकी है। कोटा पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।