प्रदेश कांग्रेस में संगठन चुनाव की प्रक्रिया अब पूरी होते दिखाई दे रही है ;बिलासपुर
बिलासपुर – प्रदेश कांग्रेस में संगठन चुनाव की प्रक्रिया अब पूरी होते दिखाई दे रही है। डीआरओ और बीआरओ ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली भेज दी है। चुनावी प्रक्रिया पर गौर करें तो सबसे पहले प्रदेश प्रतिनिधियों(पीसीसी डेलीगेट्स) की नियुक्ति होगी। पीसीसी प्रतिनिधयों के बाद ब्लाक अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों की सूची को लेकर अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने इसके लिए पूरे महीने भर लाबिंग की है।
दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद सूची जारी की जाएगी। सूची जारी होने के बाद यह पता चलेगा कि दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की सूची को कितना महत्व मिला है। दिग्गज नेताओं के समर्थक किस हद तक एडजस्ट हो पाए यह भी तय होगा। पीसीसी प्रतिनिधि की नियुक्ति के बाद प्रदेश में बनने वाले राजनीतिक समीकरणों पर भी रणनीतिकारों के अलावा प्रमुख नेताओं की नजरें रहेंगी। इससे यह भी तय होगा कि ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति में उनकी कितनी चलेगी और राजनीतिक महत्व कितना मिलेगा। बहरहाल इस सियासी समीकरण के बीच ब्लाक अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने के लिए दावेदारों ने अपनी संभावनाएं तलाशना शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर स्थित संपर्क सूत्रों को भी खंगलने लगे हैं।
सदस्यता अभियान का परफारमेंस पर भी रहेगी नजर
आनलाइन और आफलाइन सदस्यता अभियान के दौरान ब्लाक अध्यक्षों ने कितने सदस्य बनाए और अभियान में उनकी किस हद तक सहभागिता रही प्रदेश के दिग्गज नेताओं की नजरें भी इस ओर लगी रहेगी। प्रदेश के एक-एक ब्लाक अध्यक्षें के परफारमेंस को लेकर प्रदेश अध्यक्ष की नजरें पहले से ही लगी हुई है। सदस्यता अभियान के दौरान वे लगातार इस बात पर जोर देते रहे हैं और चेतावनी भी देते रहे हैं कि निष्क्रिय अध्यक्षों को राजनीतिक रूप से विश्राम दिया जाएगा और उनकी जगह कर्मठ व उर्जावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति में सदस्यता अभियान का परफारमेंस भी बड़ा कारण बनेगा।