FEATUREDGeneralTOP STORIESजुर्म

बदमाशों की जनता ने जूते-चप्पलों से की जमकर धुनाई…

भिंड। जिले के रौन कस्बे में बदमाशों को रंगदारी दिखाना महंगा पड़ गया। धमकी दे रहे और गाली गलौच कर रहे बदमाशों की जनता ने जूते-चप्पलों ने जमकर धुनाई कर दी। दरअसल चार बदमाश चार पहिया वाहन में सवार होकर रंगदारी करने पहुंचे थे। पहले तो इन चारों ने अपनी गाड़ी बीच सड़क में रोक दी। जब इस बात को लेकर वहां मौजूद लोगों ने आपत्ति दिखाई तो बदमाश गाली गलौच पर उतारु हो गए। जिसके बाद क्या था, वहां मौजूद लोगों ने न आव देखा और न ताव उनकी जमकर पिटाई कर दी।

read more: नेशनल हाईवे-130 की सड़क धंसी…हाइवे पर लगा लंबा जाम…

बदमाशों ने इतने में भी सबक नहीं सीखा और उनमें से एक युवक ने पास खड़ी एक लोडर गाड़ी के ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया। फिर क्या था, हंगामा और ज्यादा बढ़ गया। वहां आसपास मौजूद भीड़ ने बदमाशों की और पिटाई की।

read more: बीजेपी की आय 50 फीसदी बढ़ी और आपकी? : राहुल गांधी

इसके बाद ड्राइवर और उसके जानने वालों ने भी बदमाशों की पिटाई कर दी। इस पूरी पिटाई को भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल के कैमरे में क़ैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं होने से मामला पुलिस तक नहीं पहुंच सका।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *