FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

शिवांगी अस्पताल के संचालकों ने ना जाने कितनों को लगाया है चुना, दिनदहाड़े लोगों को ऐसा दिया जाता हैं झांसा

अमित दुबे – बिलासपुर | बिलासपुर के तेलीपारा मेडिकल कॉन्प्लेक्स स्थित शिवांगी अस्पताल के संचालकों द्वारा लाखों रुपए की ठगी के मामले में रोज नई परत उधर रही है। बिलासपुर के शिवांगी अस्पताल और मुंगेली के मां केयर अस्पताल के संचालक डॉक्टर अनीता गोयनका और विपेन्द्र सिंह बघेल द्वारा कई लोगों को चूना लगाया गया है। नया मामला खपरगंज स्थित लाइट एंड लाइट्स का है, लाइट एंड लाइट्स के संचालक नितेश अग्रवाल ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि शिवांगी अस्पताल के संचालक विपेन्द्र सिंह बघेल उर्फ विपिन ने उनसे शिवांगी अस्पताल के लिए लाइट्स और अन्य उपकरण खरीदे थे। कुल 1लाख 19हज़ार 502 रुपए की खरीदी के एवज में उन्हें 20,000 रु का चेक भी एडवांस में दिया गया था।

यह खरीदारी शिवांगी अस्पताल के कथित पार्टनर विपिन द्वारा किया गया था, लेकिन 7 अगस्त को विपिन के शहर छोड़कर भाग खड़े होने के बाद जब नितेश अग्रवाल के पिता शिवांगी अस्पताल पहुंचे तो उनकी मुलाकात डॉ अनीता गोयनका से हुई, जिन्हें पूरी जानकारी देने के बाद उनसे पेमेंट करने को कहा गया तो डॉक्टर अनीता गोयनका ने दो टूक कह दिया कि उनका इस खरीदारी से कोई लेना देना नहीं है और खरीदारी करने वाला विपिन भाग चुका है। लेकिन नितेश अग्रवाल ने जब उन्हें यह जानकारी दी कि उन से खरीदे गए लाइट्स उन्हीं के शिवांगी अस्पताल में लगे हैं। साथ ही कई लाइट्स और उपकरण मुंगेली के मां केयर अस्पताल में भी लगाए गए हैं, इसलिए डॉक्टर अनीता गोयनका या तो बिल का भुगतान कर दे या फिर उन्हें उनके लाइट्स वापस कर दे। कहते हैं ऐसा सुनते ही डॉ अनीता गोयनका भड़क गई और उन्होंने उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर नितेश अग्रवाल को ही धमकी देते हुए कहा कि अगर इसके बाद उन्होंने या उनकी ओर से किसी ने भी अस्पताल परिसर में प्रवेश किया तो उनके खिलाफ ही पुलिस में मामला दर्ज करा देगी। बताया जा रहा है कि लाइट एंड लाइट्स के संचालक द्वारा विपिन बघेल द्वारा दिए गए चेक को आहरण के लिए बैंक में जमा किया गया था, जो बाउंस हो चुका है। वही विपिन की पार्टनर उनके लाइट्स पर कब्जा जमाए बैठी है लेकिन भुगतान करने से इंकार कर रही है । लिहाजा लाइट एंड लाइट्स के संचालक नितेश अग्रवाल ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए शिवांगी अस्पताल के दोनों पार्टनर डॉ अनीता गोयनका और विपेन्द्र सिंह बघेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें कि शिवांगी और मां केयर अस्पताल के संचालकों द्वारा बिलासपुर और मुंगेली के कई लोगों को झांसा देकर उनसे लाखो रुपये की ठगी की गई है और अब दोनों अस्पताल पर ताला जड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि इनका एक पार्टनर विपेन्द्र सिंह बघेल भाग गया है जबकि सच्चाई यह है कि उसके भागने से पहले पूरी जानकारी उसकी पार्टनर डॉ अनीता गोयनका समेत कई लोगों को थी जिन्होंने अपनी राशि तो विपिन से वसूल ली लेकिन पूरे मामले को पुलिस से छुपाए रखा और विपिन के शहर छोड़ देने के बाद ही इस मामले पर मुंह खोला। विपिन द्वारा ठगे गए कई लोग इसीलिए इस पूरी साजिश में उनके भी शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं, जिन्होंने 1 दिन पहले विपिन के साथ मुलाकात कर अपना हिस्सा वसूल कर लिया था। एस भारत के पास इस संबंध में महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे हैं जिन्हें आगामी दिनों में उजागर किया जाएगा ।

बिलासपुर के कोतवाली थाने में ही अब तक इस मामले में कई शिकायत आ चुकी है तो वही मुंगेली में भी दो शिकायत दर्ज कराई गई है। बावजूद इसके अब तक पुलिस ने ना तो विपिन को ढूंढ निकाला और ना ही एफ आई आर. ही दर्ज किया है। यहां तक कि बार-बार विपिन के जिस पार्टनर डॉ अनीता गोयनका का नाम मामले में उछल रहा है उनके खिलाफ भी कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की, इससे शिकायत कर्ताओ में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube