FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़

सैंपल रायपुर भेजने की बाध्यता हुई खत्म! अब बिलासपुर में भी हो रही rt-pcr टेस्ट

अमित दुबे – बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के साथ बिलासपुर जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके पीछे प्रमुख कारण जांच की संख्या में बढ़ोतरी होना है । पहले बिलासपुर संभाग से भी सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए रायपुर भेजना पड़ता था लेकिन अगस्त महीने से बिलासपुर में ही यह जांच पूरी हो रही है। सिम्स में अगस्त महीने के शुरुआती दिनों से ही आरटी पीसीआर टेस्ट आरंभ कर दिया गया है, जिसके बाद बिलासपुर जिले के सभी सैंपल यही भेजे जा रहे हैं। जिले के अलावा संभाग से भी सैंपल सिम्स भेजा जा रहा है । यहां प्रतिदिन 200 टेस्ट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है लेकिन एक टेस्ट में 10 से 12 घंटे का वक्त लगता है इसलिए प्रतिदिन 100 के आसपास टेस्ट यहां हो पा रहे हैं। 8 अगस्त तक यहां 1121 सैंपल भेजे गए हैं जिनमें से 20 किन्हीं कारणों से खारिज हो गए । इनमें से 815 सैंपल की जांच की जा चुकी है जिनमें से 144 पॉजिटिव पाए गए तो वही 575 के रिजल्ट नेगेटिव आए है। अभी यहां बड़ी संख्या में सैंपल जांच के लिए प्रतीक्षारत है, तो वही प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए सैंपल भी पहुंच रहे हैं । इस सेंटर के आरम्भ हो जाने से अच्छी बात यह हुई है कि बिलासपुर के सैंपल को रायपुर नहीं भेजना पड़ रहा। इससे समय और खर्च में बचत हो पा रहा है तो वही नतीजे जल्दी आने से मरीजो का इलाज भी जल्द हो पा रहा है ।उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह लैब अपनी पूरी क्षमता से काम करने लगेगा, जिससे यहां प्रतिदिन और भी अधिक संख्या परीक्षण संभव हो पाएंगे।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube