प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 200 के पार, राजधानी में 123 नए मामले
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना पॉजेटिव मरीजों का रिकॉर्ड टूट सकता है। लगातार दूसरे दिन पॉजेटिव मरीजों की संख्या 200 के करीब पहुंच गया है। राजधानी रायपुर में आज अभी तक 123 कोरोना पॉजेटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि इनमें अभी कुछ और बढ़ोत्तरी होना तय है।
प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुंचता दिख रहा है, अभी तक करीब 190 मरीजों की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य जिलों से अभी रिपोर्ट आ रही है। आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। पहले दिन भी ढ़ाई सौ से ज्यादा कोरोना पॉजेटिव आये थे और आज भी आंकड़ा दो सौ के पार पहुंचता दिख रहा है।
इन आंकड़ों के साथ अब प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव का आंकड़ा 6200 के करीब पहुंचता दिख रहा है। रायपुर के भाटागांव व मंगलबाजार के बाद राजधानी के कई इलाकों से कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। इससे पहले कल भी रायपुर में 100 के करीब मरीज मिले थे। आज संक्रमित पाये गये लोगों में जवान, कर्मचारी, गृहणियों के साथ-साथ कई दुकानदार भी हैं। कई छात्रों की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आयी है।