FEATUREDTOP STORIESराजनीति

ढ़ाई-ढ़ाई साल के कार्यकाल का मुद्दा मुख्यमंत्री जी और टीएस सिंहदेव के बीच का है :अध्यक्ष चरणदास महंत

रायपुर। मुख्यमंत्री के ढ़ाई-ढ़ाई साल के कार्यकाल को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का बड़ा बयान आया है। इस बयान के बाद एक बार फिर सियासी अटकलबाजियों का सिलसिला शुरू हो गया है। मनेंद्रगढ़ दौरे पर गये विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि ढ़ाई-ढ़ाई साल के कार्यकाल का मुद्दा मुख्यमंत्री जी और बाबा साहब यानि टीएस सिंहदेव के बीच का है।

read more:मुख्यमंत्री के खिलाफ लडूंगा चुनाव…जहा से भी लड़ेंगे वहा से भरूँगा परचा: पूर्व IPS

उन्होंने कहा:-

“…जो ढाई-ढाई साल का मामला है, वो बाबा साहब यानि टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री जी के बीच का है, इसकी जानकारी राहुल गांधी भी रखते हैं, अब इसके बारे में पूरी जानाकीर अब दिल्ली से ही पता चल सकता है। कयासों पर कुछ नहीं कहा जा सकता। जिस वक्त नाम फाइनल हो रहा था, उस वक्त चार लोग खेल रहे थे, दो तो अभी उसमें हैं.. तीसरा साहू जी और चौथा मैं,…सेमीफाइनल तो चार लोग खेलेगा ही ना….और फिर जो फाइनल जीतेगा सो जीतेगा”

read more:“जैसी शिक्षा, वैसी परीक्षा” के तहत पं. रविशंकर विश्वविद्यालय में NSUI महासचिव संकल्प मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान…

आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने ये बयान मनेंद्रगढ़ में दिया है, जहां वो एक कार्यक्रम में भाग लेने के सिलसिले में गये थे। मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक विनय जायसवाल सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद थे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *