FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता हुआ, आज कुल 404 कोरोना संक्रमितों की पहचान और 8 की मौत

रायपुर ।छत्तीसगढ़ कोरोना मरीजों की संख्या अब 16 हज़ार पार हो गया है। आज फिर प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया। आज जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल 404 नये मरीज मिले हैं, वहीं 8 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में मरीजों के डिस्चार्ज की बात करें तो 363 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों में लौट चुके हैं, वहीं 5277 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 150 पहुंच गया है।


राजधानी रायपुर आज भी करोना के मरीज के मामले में टॉप पर है। आज रायपुर में 190 नये मरीज मिले हैं, वहीं बिलासपुर में 36 और दुर्ग में 59 नये मरीज मिले हैं। सरगुजा में 20, राजनांदगांव व महासमुंद में 14-14, बलौदाबाजार में 9, रायगढ़ में 7 और कांकेर में 7 नये केस सामने आये हैं।

वहीं रायपुर के मस्जिदपारा पंडरी, विरगांव और टाटीबंद में एक-एक मरीज की मौत हुई है, वहीं भिलाई के सुपेला में एक, दुर्ग में 1 और खुर्सीपार में 2 मौत आज कोरोना से हुई है। वहीं बसना महासमुंद के दर्रीपारा में 1 मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *