छत्तीसगढ़ प्रभारी महामंत्री ने नवनियुक्त कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिलकर दी बधाई
नई दिल्ली। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को 24 साल बाद नेहरू-गांधी परिवार के बाहर से पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की मतगणना पूरी हो गई, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारी बहुमत से चुनाव जीत लिया है। ऐसे में अब खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं।
बता दे कि खड़गे ने लगभग 87% मतों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने खड़गे से मिलकर उन्हें जीत की बधाई दी और कहा खड़गे जी के अनुभवों का लाभ पार्टी को मिलेगा।