इस क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ने ऐसा छक्का जड़ा की, गेंद उन्ही की कार के शीशे पर जा गिरी और शीशा पूरी तरह टूट गया
नई दिल्ली | आयरलैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज केविन ओब्रिएन (Kevin O Brien) ने गुरुवार को खेले गए एक घरेलु टी20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाज की, इस पारी में उन्होंने 8 लम्बे छक्के लगाए। लेकिन इन 8 छक्कों में एक छक्का ऐसा था, जो स्टेडियम के भी बाहर चला गया।
इस पर बल्लेबाज खुश होता कि पता चला जो गेंद स्टेडियम के बाहर गई है, उससे बाहर खड़ी एक गाड़ी का शीशा टूट गया। और इसे आप बल्लेबाज की खराब किस्मत ही कहे कि, वहां खड़ी अनेकों गाड़ियों में गेंद उन्ही की कार के शीशे पर जा गिरी और शीशा पूरी तरह टूट गया।
आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओब्रिएन के इस शॉट और उनकी टूटी गाड़ी के शीशे की फोटो आयरलैंड क्रिकेट के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई, और ये जानकारी दी गई। ये फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई, और सुर्खियों में आ गई।
केविन ने पहले भी किया था ऐसा
केविन ओब्रिएन को इस बात का पता चला मैच के बाद, जब वह लौटने के लिए अपनी कार के पास गए। आपको बता दें कि केविन ओब्रिएन द्वारा अपनी ही कार को क्षति पहुंचने का ये पहला मामला नहीं है, खबर के मुताबिक कुछ महीनों पहले भी केविन ने अपनी कार पर गलती से डेंट लगा दिया था। गुरुवार को खेले गए मैच की बात करे तो केविन ओब्रिएन की टीम ने बारिश से प्रभावित इस मैच में जीत दर्ज की थी।