FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

हाथियो का दहशत मे है गाव के युवा व बुजुर्ग रात मे आग जला कर गाव मे रतजगा कर रहे,

नगरी –  सिकासेर दल के तैतीस हाथियो ने ग्राम संदहाबरा व उजरावन मे जमकर उत्पात मचाया जहा रात मे किसानो के धान व मक्का की फसलो को रौदते हुए खेत मे एक झोपडी भी तोड दिया जहा रात मे ग्रामीण दहशत के आलम मे रात गुजार रहे है
उल्लेखनिय है की तैतीस हाथियो का दल यहा पिछले समय डेरा जमाये हुए था जो की बारिश के पहले जंगल छोड कर चले गये थे जहा ग्रामीणो ने राहत की सास ली व बारिश लगते ही ग्रामीण हाथियो का भय छोड कृषि कार्य जुट गये मगर उनकी खुशी ज्यादा दिन राश नही आयी हाथियो को यह जंगल काफी पसंद आया और वो वापस लौटकर भी इस जंगल मे अपना डेरा जमा लिये जहा सप्ताह भर तक हाथियो ने किसी भी प्रकार का नुकसान नही किया व जंगलो मे विचरण करते रहा जहा बोईरगाव के ग्रामीणो ने भी हाथी बस्ती के करीब पहुचते ही सारे ग्रामीणो ने घर को छोड कर स्कूल व पक्की मकान के छतो मे डेरा जमाकर रतजगा करते रहे वही हाथियो ने यहा भी किसी प्रकार का नुकसान पहुचाये आगे बढ गये व संदबहारा के खेतो मे चलने फसल नष्ट हो गये व मक्का के फसलो को भी रौद दिया व खेत मे एक छोपडी भी तोड दी उसके बाद उजरावन मे भी हाथियो ने धान व मक्का के फसलो को नुकसान पहुचाया जिसके चलते ग्रामीण दहशत मे है व गाव के युवा व बुजुर्ग रात मे आग जला कर गाव मे रतजगा कर रहे

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube