लद्दाख जाने का सपना होगा अब पूरा… इतने से पैसे में हो जाएगा टूर
IRCTC Tour Package: बहुत से लोगों को सपना होता है कि वो एक बाद लद्दाख जरूर जाएं और वहां की वादियों में कुछ दिन बिताएं. लेकिन, पैसे या मौसम की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाते हैं. अगर आपका भी लेह-लद्दाख घूमने का मन है तो आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल, इस ऑफर की खास बात ये है कि आपको इसमें आपको ना सिर्फ पैसे कम खर्च करने होंगे, बल्कि एक बार पैसे देने के बाद आप कोई व्यवस्था नहीं करनी होगी. इसके बाद आपके होटल, ट्रेवलिंग, खाने पीने आदि का इंतजाम हो जाएगा और आपको कोई भी झंझट करने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि आईआरसीटीसी की ओर से लद्दाख के लिए एक खास पैकेज शुरू किया जा रहा है, जिसमें आप कम पैसे में लद्दाख घूमकर आ सकते हैं. ऐसे में जानते हैं कि इस पैकेज के जरिए लद्दाख जाने में कितना खर्चा होगा और इस पैकेज में आईआरसीटीसी की ओर से क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी…
क्या है पैकेज में शामिल?
इस पैकेज में ट्यूरिस्ट को लेह, नुबरा और पैंगगोंग घूमाया जाएगा. इस पैकेज में पहले आपको लेह एयरपोर्ट से होटल ले जाएगा. इसके बाद लेह में शाम वैली दिखाई जाएगी और तीसरे दिन नुब्रा ले जाया जाएगा. इसके बाद नुबरा से टुरटुक गांव भी ले जाया जाएगा. ये वो ही गांव है, जो भारतीय सेना ने 1971 की जंग में पाकिस्तान से जीत लिया था. इसके बाद यात्रियों को पैंगोंग भी भी घुमया जाएगा और फिर लेह पर आकर ट्यूक खत्न होगा. इसके अलावा सभी यात्रियों के लिए इमरजेंसी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी की जाएगी.
Read More:सस्ते में iPhone 12 सीरीज़ खरीदने का मौका
कितने दिन का है टूर?
ये टूर 6 रात और 7 दिन का होगा, जिसमें आपको होटल, घुमाने, खाने-पीने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी. इसमें तीन दिन लेह, 2 दिन नुबरा और एक दिन पैंगोंग में रहना होगा. इसमें आईआरसीटी की ओर से 6 ब्रैकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सभी यात्रियों का ट्रेवल इंश्योरेंस होगा. इसमें Alchi monastery, Hemis और Thiksey Monastery की टिकट भी शामिल है.
Read More:रायपुर रेलवे स्टेशन में बनेगा नया फैमली वेटिंग हाल…
कितने रुपये लगेंगे?
अगर आप भी इस पैकेज के जरिए लद्दाख घूमना चाहते हैं तो एक व्यक्ति की बुकिंग पर आपको 22800 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप दो लोगों के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको 18900 रुपये ही देने होंगे और तीन लोगों की बुकिंग में 18100 रुपये का खर्चा होगा. इस टूर के लिए आपको जल्द ही बुकिंग करनी होगी, क्योंकि 1 सितंबर 2021 को यह ट्रिप स्टार्ट होगी. साथ ही यह ट्रिप भोपाल से शुरू होकर वहां ही पूरी होगी.