FEATURED

तबियत बिगड़ने से अस्पताल में स्थायी वारंटी की मौत…पांच साल से चल रहा था फरार…अस्पताल के बाहर पुलिस बल तैनात…

कोरबा। जिले में एक स्थायी वारंटी की मौत हो गई है| आरोपी पांच साल से फरार चल रहा था, जिसे थाने लेकर पुलिस पहुंची थी| जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई| बताया जा रहा है कि आरोपी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई| वहीं मौत की खबर के बाद परिजनों ने रोष जताया है|  शव को जिला अस्पताल के शवकक्ष में शिफ्ट किया गया है| अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है|

परिजनों की मांग के बाद मामले में वैधानिक कार्यवाही न्यायिक मजिस्ट्रेट पूरी करेंगे| डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराई जाएगी|जिला अस्पताल परिसर में एहतियातन भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है|

पुलिस ने बताया कि सियांग थाना क्षेत्र के ग्राम अलोग निवासी हंसाराम राठिया पिता सुखसिंघ राठिया (30 साल) के खिलाफ न्यायालय ने 29 जुलाई को स्थायी वारंटी जारी किया था| वारंट की तामीली के लिए रात लगभग 11 बजे थाना करतला में लाया गया था| वारंटी ने आज सुबह न्यायालय में पेश करने से पहले अपनी तबियत खराब लगने की बात पुलिस को बताई| जिस पर थाना करतला के पुलिस स्टाफ वारंटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में इलाज के लिए ले गए| जहां वारंटी को खून की कमी, लो ब्लड प्रेसर एवं पीलिया होने की जानकारी चिकित्सक के द्वारा दी गई| इलाज के दौरान हंसाराम राठिया की मृत्यु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में हो गई| शव का पंचनामा करवाई और मर्ग जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप करवाई गई और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया न्यायिक दंडाधिकारी और चिकित्सकों की टीम के द्वारा कराए जाने के लिए विधि अनुरूप कारवाई की जा रही है|

READ MORE:PM केयर फण्ड के खराब वेंटिलेटरो पर सवाल उठाने पर प्रोफेसर सस्पेंड…जुलाई के पहले सप्ताह में ही बंद हो गया था वेंटिलेटर…

एडिशनल एसपी कीर्तिन राठौर ने बताया कि स्थायी वारंटी को थाना लेकर आए थे\ रात में लॉकअप में रखे थे| सुबह उसने पुलिस को बाला कि तबीयत खराब है| उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया| जांच में बीपी, पीलिया की बात सामने आई. इलाज के दौरान मौत हो गई|

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *