FEATUREDLatestNewsजुर्म

युवक की सिर कटी मिली लाश, गांव में दहशत

अमित दुबे – बिलासपुर | पेंड्रा के बगड़ी गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बगड़ी के कनईनार में एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई है। मृतक का शव घर के बाहर दो टुकड़ों में मिला है। शुरुआती जांच में फरसा से गला काटकर हत्या किया जाना बताया गया है। पेंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के बगड़ी के कनईनार मोहल्ले में आज तड़के लोगो ने सड़क पर एक शव देखा, शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुचे तो मृतक की शिनाख्त पास के गांव में बचरवार में रहने वाले लक्खू राम भरिया के रूप में हुई, जो राजमिस्त्री का काम करता था। मृतक रविवार शाम 5 बजे पेण्ड्रा से वापस अपने घर आया, और उसके बाद घर से खाना खाने के बाद घर मे बोला कि मैं पास के कनईनार से आ रहा हूं और उसके बाद रात भर घर नही आया परिजन रात में लक्खू की काफी खोजबीन किये पर कही उसका पता नही चला। सुबह कनईनार में एक शव मिला जिसके बाद परिजन मौके पर पहुचे तब उन्हें पता चला, कि लाश लक्खू की है। आरोपियों ने बड़ी ही जघन्य तरीके से धारदार हथियार से लक्खू का सर धड़ से अलग कर दिया। शव के पास ही एक और धारदार हथियार पुलिस को मिला है, पर उससे वारदात को अंजाम नही दिया गया है। परिजनों और ग्रामीणों की माने तो मृतक का जमीन जायदाद के संबंधी विवाद अपने ही परिवार में भाई से चल रहा है, और पहले भी कई बार इनके बीच झड़प हो चुकी थी। बहरहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।

akhilesh

Chief Reporter