FEATUREDरायपुरराष्ट्रीय

ललित महल कि कमान अब ITC के हाथ में, ललित पटवा और ITC के बिच समझौता…

ललित महल के मालिक ललित पटवा ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी है कि ITC ग्रुप में ललित महल मर्ज हुआ है।

 

रायपुर । शहर के छेड़ीखेड़ी इलाके में स्थित होटल ललित महल अब देश की दूसरी सबसे बड़ी होटल श्रृंखला ITC ग्रुप के साथ मिल गया है।  इस साल दिसंबर से आईटीसी ग्रुप द्वारा ललित महल का पूर्ण रूप से संचालन शुरू कर दिया जाएगा। पिछले दिनों इसके लिए ललित महल के एमडी ललित पटवा और आईटीसी लिमिटेड (होटल्स डिवीजन) के सीओओ अनिल चढ्डा के बीच समझौता हुआ।

 

Read More : भारत ने पिछले 24 घंटों में 36,401 नए COVID-19 मामले और 39,157 ठीक होने की सूचना दी

आईटीसी ग्रुप द्वारा होटल चलाना बड़ी बात है और अब यहां के लोगों को होटल के क्षेत्र में विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। आईटीसी ग्रुप के रायपुर में होटल संचालन करने से यहां का महत्व भी और बढ़ जाएगा।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *