कल से लागू होगा बदला हुआ समय, अब इस टाइम में लगेगी क्लास…
रायपुर। प्रदेश में गर्मी का असर लगातार बढ़ते जा रहा है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल लगने के समय में बदलाव किया है। अब एक पाली में लगने वाली सभी स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लगेंगी। वहीं, दो पाली वाले स्कूलों का समय भी बदला गया है। यह आदेश 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।
स्कूल में समय के बदलाव को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय की संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने इसका आदेश जारी कर दिया है। खास बात यह है कि यह आदेश प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं के लिए लागू होगा। इसका आदेश सभी संभागीय आयुक्त और जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया गया है।
ऐसा होगा समय
एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल सुबह 7 से 11 बजे तक।
ऐसी स्कूल जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती हैं, वहां प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 7 से 11.00 बजे तक और हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल सुबह 11से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे।