पुलिस जवान के पिता की निर्मम हत्या, नक्सलियों ने की दरिंदगी की हद पार
मोहला-मानपुर। नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. इस बार नक्सलियों ने कायरता की हदें पार करते हुए मानपुर इलाके के संबलपुर गांव में एक ग्रामीण की हत्या की. ये ग्रामीण पुलिस जवान का पिता था.
ग्रामीण के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मोहला मानपुर एसपी अक्षय कुमार ने घटना की पुष्टि की है.