तहसीलदार का काला रूप आया सामने, 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जशपुर । एंटी करप्शन ब्यूरो ने जशपुर में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने तहसीलदार को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी तहसीलदार का नाम कमलेश कुमार मिरी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी तहसीलदार कमलेश कुमार मिरी ने जमीन के नामांतरण के एवज में एक व्यक्ति से 3 लाख रुपये की रिश्वद मांगी थी। आवेदक ने 10 डिसमिल जमीन का क्रय किया था, जिसका रजिस्ट्रेशन उनके नाम पर हो गया है। परंतु नामांतरण के लिए आवेदक से 3 लाख रुपये की मांग कर रहा था। बातचीत के बाद किस्तो में पैसे देने की सहमति बनी थी। जिसके प्रथम क़िस्त की राशि 50 हजार रुपये लेते हुए जशपुर तहसील कार्यालय में एसीबी की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा।