FEATUREDNewsछत्तीसगढ़जुर्म

दुर्ग के कारोबारी का अपहरण कर जबरन वसूली करने वाले आरोपी रायपुर में गिरफ्तार…

रायपुर : राजधानी रायपुर में देर रात दुर्ग के एक कारोबारी के अपहरण कर जबरन वसूली का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्ग के अन्नू कॉर्पोरेट सप्लाई जुनवानी कंपनी के पार्टनर राजबीर नयन राणा ने कटोरा तालाब स्थित लक्की हार्डवेयर के संचालक पवन मेघानी, अमित मेघानी और अंकित मेघानी को अपनी कंपनी का डीलर बनाने के लिए 50 हजार रुपये नगद जमा करवाये थे। लॉकडाउन के दौरान माल भी सप्लाई किया।

आरोपी तीनों भाइयों ने कंपनी के मालिक राजबीर को बुलवाया। जब कारोबारी राजबीर अपने कंपनी के एडवायजर इंद्रकुमार स्वर्णकार के साथ लक्की ट्रेडर्स पहुंचे, तो आरोपी भाइयों ने अपनी दुकान का शटर बंद कर मारपीट की और 50 हजार रुपये तत्काल देने की जिद पर अड़ गए।

इतना ही नहीं उन्होंने राजबीर के मोबाइल समेत अंगूठियां भी छीन लीं। इसके बाद कारोबारी ने अपने महावीर नगर निवासी एक परिचित से 50 हजार रुपये मंगवाकर आरोपी भाइयों को दिया और जैसे-तैसे सिविल लाइन थाने पहुंचकर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।

akhilesh

Chief Reporter