FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedटेक्नोलॉजीराष्ट्रीयव्यापार

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने 249 रुपये, 299 रुपये और 349 रुपये के प्लान किये लॉन्च…

नईदिल्ली   –   जिओ कंपनी ने मार्केट में तीन ऐसे प्लान उतारे है, जिसके साथ आपको JioFiभी साथ में मिलेगा. इस JioFi को आप कहीं भी, कभी भी इंटरनेट की सुविधा उठा सकते हैं. इस डिवाइस में आपको 250 रुपये से कम में अच्छी स्पीड में डेटा के साथ-साथ दस डिवाइसेज को कनेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. आइए जानते हैं कि हम किस डिवाइस की बात कर रहे हैं और इसमें कौनसे प्लान्स शामिल हैं.. यह मंथली पोस्टपेड प्लान्स हैं, जिन्हें आप 4G वायरलेस हॉटस्टॉप JioFi के साथ यूज कर सकते हैं.

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने 249 रुपये, 299 रुपये और 349 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं, जो अलग-अलग डेटा लिमिट के साथ आते हैं. आइए जानते हैं जियो के इन प्लान्स में क्या कुछ खास मिलेगा.

249 रुपये के Jio रिचार्ज प्लान में यूजर्स को मिलता है, जबकि 299 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 40GB डेटा और 349 रुपये में यूजर्स को 50GB डेटा मिलता है. तीनों ही प्लान्स की वैलिडिटी एक महीने की है. खास बात ये है कि तीनों प्लान्स 18 महीने के लॉक-इन पीरियड के साथ आते हैं.

इन प्लान्स में आपको वॉयस और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं. इसमें आपको सिर्फ डेटा मिलता है और कंपनी का फोकस बिजनेस कस्टमर्स पर है. प्लान्स के तहत यूजर्स को JioFi डिवाइस फ्री मिलेगा. इसे आप यूज एंड रिटर्न पॉलिसी पर प्लान्स के साथ हासिल कर सकते हैं.

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64KBPS की स्पीड से डेटा मिलेगा. जियो के इन पोस्टपेड प्लान्स के साथ कंज्यूमर्स को JioFi 4G वायरलेस पोर्टेबल हॉटस्पॉट डिवाइस फ्री मिलेगा. इस हॉटस्पॉट डिवाइस में आपको एक सिम कार्ड लगाने की सुविधा मिलती है.कंपनी की मानें तो डिवाइस 150Mbps की स्पीड पर 5 से 6 घंटे तक यूज किया जा सकता है. JioFi को एक वक्त पर 10 डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो-USB पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन मिलता है. JioFi Hotspot Device 2300mAh की बैटरी के साथ आता है और एक बार में पांच से छह घंटों का ब्राउजिंग टाइम देता है.

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube