FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का तंज; ‘कांग्रेस डबरा पार्टी,

2023 में होने वाले चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा में चुनावी जंग जारी है। BJP प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बदले जाने को कांग्रेस ने विफल नीति बताया तो पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर पलटवार किया है। भाजपा विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा बहती हुई नदी है। यहां नित नए बदलाव होते हैं। नए जोश, नए खून को अवसर दिया जाता है। इसका बहता हुआ पानी सभी पीते हैं, मगर कांग्रेस तो डबरा (किसी बड़े गड्‌ढे का गंदा पानी) है। उसमें सड़ांध मार रही है, इसलिए उसे कोई उपयोग नहीं कर रहा है। जनता खुद कांग्रेस को नकार चुकी है।

दरअसल, रायपुर भाजपा कार्यालय में शनिवार देर शाम पार्टी की संभाग स्तरीय बैठक थी। इसी में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री बृजमोहन पहुंचे थे। इस दौरान बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भी मौजूद थे। उनके परिचय के तौर पर वक्ताओं ने कहा कि जामवाल जहां जाते हैं, सरकार बन जाती है। इस पर जामवल ने कहा कि ‘भगवान कन्हैया तुम करते हो और मेरा नाम हो रहा है।’ यह भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और परिश्रम का परिणाम है।

नशे का गढ़ बना छत्तीसगढ़
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस सपनों को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य बनाया था, उसके विपरीत यहां कांग्रेस सरकार काम कर रही है। इससे आने वाली पीढ़ी का नुकसान हो रहा है। छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़, अपराध का गढ़ बन रहा है। यहां भय का वातावरण बन रहा है। साव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अटल जी के सपनों का प्रदेश बनाएं। बैठक में रायपुर संभाग की सभी 20 सीटों में भाजपा का परचम लहराने की नेताओं ने कसम ली।

24 अगस्त युवा मोर्चा का बेरोजगारी को लेकर होने वाला हल्लाबोल कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनिती पर भी इस बैठक में दिग्गज नेताओं ने चर्चा की। सभी नेताओं को इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अलग-अगल जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में आए भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस ने युवाओं को ठगने का कार्य किया है, धरातल में किसी काम का कहीं नामों निशा नहीं है। युवाओं का आक्रोश 24 अगस्त को युवा मोर्चा के हल्लाबोल के रूप में दिखेगा।

रोजगार की चिंता है तो पीएम आवास का घेराव करें BJP
भाजपा द्वारा रोजगार को लेकर किए जाने वाले आंदोलन पर सवाल खड़ा करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कौन सी नैतिकता से भाजपा छत्तीसगढ़ में रोजगार को लेकर आंदोलन करने जा रही है? छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर देश में सबसे कम है। देश की बेरोजगारी दर 7.8 प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर 0.76 प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ में पिछले साढ़े तीन साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ में रोजगार को लेकर आंदोलन किया जाना बेशर्मी की पराकाष्ठा है। भाजपा को वास्तव में रोजगार और युवाओं की चिंता है तो वह बेरोजगारी को लेकर दिल्ली में आंदोलन करें और प्रधानमंत्री आवास का घेराव करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube