दो सगी बहनों को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले आया और अपने इस धंधे में उनका करने लगा इस्तेमाल
देनेंद्र साहू – बलौदाबाजार | छत्तीसगढ़ के भाटापारा क्षेत्र से अपहत की गई दो नाबालिग लड़कियों को बलौदाबाजार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से बरामद किया है। इसके साथ ही इन्हें बहला- फुसला कर वहां ले जाने वाले आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक करीब पांच महीने पहले इन दाे बहनों को उनके गांव से अपहत कर ले गया था और वहां तेंदुईपुर गांव में एक कमरे में कैद कर रखा हुआ था। बताया गया है कि आरोपित आर्केस्ट्रा पार्टी चलाने का काम करता है और वह लड़कियों को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले आया था और अपने इस धंधे में उनका इस्तेमाल कर रहा था।
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली पुलिस के साथ रविवार को सुबह तेंदुईपुर गांव पहुंचकर बलौदाबाजार पुलिस ने डीजे संचालक के यहां से अपहृत दो किशोरियों को बरामद किया। साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को पुलिस दोनों लड़कियों को सकुशल लेकर वापस भाठापारा पहुंची और उन्हें उनके परिजनों को सौंपा। बलौदाबाजार की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने बताया कि अक्टूबर 2019 में दोनों लड़कियों के माता- पिता बाहर कमाने- खाने गए थे। इसी दौरान दोनों लड़कियों को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर एक अज्ञात युवक अपने साथ ले गया। भाटापारा ग्रामीण थाने में दोनों लड़कियों के परिजनों ने 20 अगस्त को उनके अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी तारेष साहू के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अज्ञात आरोपी और नाबालिक लड़कियों की तलाश शुरू की गई। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के ग्राम सकलडीहा का रहने वाला अरूण उर्फ राजू गुप्ता नाबालिक बालिकाओं को बरगलाकर अपने साथ भगाकर बनारस उत्तर प्रदेश ले गया है और लॉक डाउन होने से अपने घर ग्राम सकलडीहा में आकर छिपा हुआ है।
सूचना पर हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार गठित विशेष टीम द्वारा आरोपी अरूण उर्फ राजू गुप्ता पिता स्व. पुनवासी गुप्ता उम्र 27 साल ग्राम सकलडीहा थाना सकलडीहा, चंदौली उत्तर प्रदेश के घर पर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से नाबालिक लड़कियों को बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 363 भा.द. वि. का पाए जाने से अग्रिम विवेचना की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण तारेष साहू, सउनि संजीव सिंह थाना पलारी, प्रआर संजीव सिंह थाना यातायात बलौदाबाजार, आरक्षक दिनेश जांगड़े व सायबर सेल बलौदाबाजार का विषेष योगदान रहा।