राजधानी में ट्रक की जोरदार टक्कर से सफाई कर्मी की मौत
रायपुर |छत्तीसगढ़ के रायपुर में सोमवार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने टिकरापारा थाने का घेराव कर लिया और एफआईआर लिखवाने के दौरान पुलिस पर गाली-गलौज का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लोगों को शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक, स्वीपर कॉलोनी मठमुरैना निवासी भूपेंद्र सोनी (22) सुबह अपने दो अन्य साथियों के साथ एक बाइक से संतोषी नगर काम पर जा रहा था। अभी वे सुबह करीब 7 बजे पचपेड़ी नाका के पास पहुंचे ही थे कि भिलाई की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही भूपेंद्र ट्रक के आगे के पहिये के नीचे आ गया।
पुलिस ने समझाइश देकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया
वहीं अन्य दोनों उसके साथी उछलकर दूर जा गिरे।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद ही हंगामा शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया। करीब 15 मिनट तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।